Last Modified:
गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (20:13 IST)
यूएई ने भारतीयों के लिए नरम किए वीजा नियम
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के इरादे से भारतीयों के लिए वीजा नियमों में और ढ़ील दी है।
भारत में यूएई के राजदूत अहमद अलबाना की ओर से आज यहां जारी बयान में कहा गया है कि यूएई की सरकार ने ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के देशों में रेजिडेंट परमिट वाले भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए आगमन पर वीजा नियमों में कुछ और ढ़ील देने का फैसला किया है जिसे कैबिनेट की ओर से कल मंजूरी दे दी गई।
उन्होंने कहा कि यह फैसला यूएई के शहजादे शेख जायद अल नहयान की गत वर्ष फरवरी में हुयी भारत यात्रा के मौके पर दोनों देशों के बीच हुई सहमति पर आधारित है। (वार्ता)