• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says thanks to Putin
Written By
Last Modified: बेडमिंस्टर , शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (10:54 IST)

ट्रंप ने पुतिन को शुक्रिया कहा, जानिए क्यों...

ट्रंप ने पुतिन को शुक्रिया कहा, जानिए क्यों... - Trump says thanks to Putin
बेडमिंस्टर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस में अमेरिकी दूतावास का स्टाफ छोटा करने का आदेश देने के लिए राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इससे अमेरिकी खर्च में कमी आएगी।
 
पिछले माह, क्रेमलिन ने वाशिंगटन से रूस में अपने 755 कर्मचारियों (जिसमें अमेरिकी राजनयिक और स्थानीय स्टाफ दोनों शामिल हैं) का स्टाफ छोटा करने और दो परिसर बंद करने की मांग की थी।
 
रूस के इस कदम को शीत युद्ध के बाद दोनों देशों के रिश्तों के ऐतिहासिक तौर पर सबसे निचले स्तर पर आने के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन ट्रंप जिन्होंने लंबे समय तक निकट संबंधों की पैरवी की है उन्होंने कहा कि न्यू जर्सी में शीर्ष सहयोगियों के साथ मुलाकात के बाद कहा कि संकट में उन्हें उम्मीद की एक किरण दिखी।
 
ट्रंप ने कहा, 'मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि हम अपने पेरोल में कटौती करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां तक मेरा सवाल है, मैं इस बात के लिए उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को जाने दिया और इससे हमारा पेरोल छोटा होगा।' 
 
अमेरिका और रूस में, यूक्रेन में मॉस्को के सशस्त्र हस्तक्षेप और वाशिंगटन के क्रेमलिन सहयोगियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने को लेकर विवाद जारी है। (भाषा)