शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trembling earth in New Zealand, 7.3 magnitude earthquake, now tsunami alert
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (07:59 IST)

न्यूजीलैंड में कांपी धरती, 7.3 की तीव्रता का भूकंप, अब सुनामी का अलर्ट

न्यूजीलैंड में कांपी धरती, 7.3 की तीव्रता का भूकंप, अब सुनामी का अलर्ट - Trembling earth in New Zealand, 7.3 magnitude earthquake, now tsunami alert
earthquake in new zealand : न्यूजीलैंड में सुबह सुबह भूकंप से धरती कांप उठी। यहां भारतीय समय के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर 7.3 की तीव्रता से आया था। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में बताया गया है। चिंता वाली बात यह है कि भूकंप के झटकों के बाद अब यहां सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि भूकंप की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर कोई खबर नहीं है। वहीं इस भूकंप के आने के बाद अमेरिकी सुनामी वार्निंग सिस्टम का कहना है कि 7.3 की तीव्रता का भूकंप आने के बाद इलाके में सुनामी आने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं पैसेफिक सुनामी वार्निंग सेंटर का कहना है कि इतने बड़े भूकंप के झटके लगने के बावजूद प्रशांत क्षेत्र में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। हवाई, वेस्ट कोस्ट, ब्रिटिश कोलंबिया या अलास्का में भू सुनामी का किसी तरह का कोई खतरा नहीं दिख रहा है।

पहले भी आया था भूकंप : इससे पहले बीते 16 मार्च को भूकंप के झटके आए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 थी। यह भूकंप भी न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप पर आया था।
Edited by Navin rangiyal
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी आज रीवा में, हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला