गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. The spectators saved the cat's life in the football Ground!
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (23:02 IST)

फुटबॉल के मैदान में दर्शकों ने बचाई बिल्ली की जान!

फुटबॉल के मैदान में दर्शकों ने बचाई बिल्ली की जान! - The spectators saved the cat's life in the football Ground!
अमेरिका के एक स्टेडियम में फुटबॉल का मैच चल रहा था। सब लोग मैच का आनंद ले रहे। तभी कुछ लोगों की नजर स्टेडियम की छत पर पड़ी। उन्होंने देखा कि एक बिल्ली छप से लटक रही है। 
 
बिल्ली को लटकता देख लोग तत्काल हरकत में आते हैं। वे इस जुगत में लग जाते हैं कि किसी तरह बिल्ली को बचाया। इसी बीच, वे एक बड़ा कपड़ा लेकर ‍ठीक उस जगह के नीचे इकट्‍ठा हो जाते हैं, जहां कि बिल्ली लटकी हुई है।
 
थोड़ी देर में बिल्ली नीचे गिरती है, जिसे लोग मिलकर उस कपड़े में झेल लेते हैं। इस तरह उस बिल्ली की जान बच जाती है।
ये भी पढ़ें
LIVE : 'अब्बाजान' वाली टिप्पणी पर CM योगी के खिलाफ अदालत में याचिका