मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorist encounter in Egypt
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (20:00 IST)

मिस्र में सुरक्षाबलों ने 52 आतंकियों को किया ढेर, 7 ठिकाने भी किए ध्‍वस्‍त

Terrorist encounter
काहिरा। मिस्त्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में सुरक्षाबलों ने एक विशेष अभियान के तहत 52 आतंकवादियों को मार गिराया। चीनी ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापक अभियान सिनाई 2018 के तहत उत्तरी और मध्य सिनाई में कुल सात आतंकवादी ठिकानों को भी नष्ट कर दिया गया।


इस दौरान सेना ने मुठभेड़ में 26 आतंकवादियों को मार गिराया तथा उनके पास से कई स्वचालित राइफल, हथगोले, विस्फोटक बेल्ट, वायरलेस संचार उपकरण, इलेक्ट्रिक सर्किट तथा गोले-बारूद बरामद किए। इसके अलावा उत्तर सिनाई प्रांत की राजधानी अरिश में पूर्व निर्धारित अभियान के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में बाकी आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने 10 स्वचालित राइफलें, चार मशीनगन और दो विस्फोटक उपकरणों को जब्त कर लिया, जबकि 26 वाहनों और 52 लाइसेंस रहित मोटरबाइकों को नष्ट कर दिया गया। इस वर्ष फरवरी में मिस्र ने सिनाई 2018 सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें अब तक 380 आतंकवादियों और 30 से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं। (वार्ता)