मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorist attacks in Pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (16:24 IST)

पाकिस्तान : कलात में 4 आतंकवादी ढेर, 2 सैनिकों की मौत

Terrorist attack
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में बुध‌वार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि अभियान के दौरान दो सैनिकों की मौत हो गई।


पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से बताया है कि बलूचिस्तान में कलात जिले के मनगोचर क्षेत्र में आतंवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो सैनिक और चार आतंकवादी मारे गए। मारे गए सैनिकों के नाम सिपाही मुहम्मद वारिस शाहबान और मीर आलम है। शाहबाज गिलगिट-बाल्टिस्तान के झांग और आलम घीजर का निवासी था।

आईएसपीआर ने बताया कि इस दौरान दो आत्मघाती जैकेट, भारी मात्रा में विस्फोटक, अन्य हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईएमएफ ने की आधार और डिजिटलीकरण की तारीफ