बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Terrorist attacks in Iran
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (16:49 IST)

ईरान में सैन्य परेड के दौरान आतंकवादी हमला, 24 लोगों की मौत

Terrorist attacks
दुबई। ईरान के पश्चिमोत्तर अहवाज शहर में सेना की परेड के दौरान शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में 24 लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यह जानकारी दी। यह परेड इराक में 1980 में शुरू युद्ध की याद में आयोजित की गई थी।


आतंकवादियों के एक दल ने परेड देखने के लिए बैठे अधिकारियों को लक्ष्य करके हमला किया। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इस बीच मेहर संवाद समिति ने बताया कि इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है और अनेक घायल हो गए। देश की राजधानी तेहरान और अन्य स्थानों पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में गूंज रहे परिवर्तन के स्वर : सिंधिया