शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ajit Dobhal joined in the meeting in Iran
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (11:56 IST)

ईरान में क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बैठक, शामिल हुए अजीत डोभाल

ईरान में क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बैठक, शामिल हुए अजीत डोभाल - Ajit Dobhal joined in the meeting in Iran
नई दिल्ली/तेहरान। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, आतंकवाद के खतरों में शामिल आईएसआईएस से लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और स्थिरता जैसे मुद्दों को लेकर बुधवार को ईरान में हुई बैठक में शामिल हुए।


विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बैठक में शामिल होने वाले दूसरे सहभागियों में एनएसए/ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवों/अफगानिस्तान के सुरक्षा उपमंत्री, चीन, ईरान और रूस शामिल हैं। बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिला और इस समस्या से निपटने के प्रभावशाली तरीकों तथा सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया गया।

एनएसए ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मंचों पर आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए भारत की स्थाई वचनबद्धता व्यक्त की, जो पूरी मानवता के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। जारी बयान में कहा गया, डोभाल ने अपनी यात्रा के दौरान ईरान, रूस और अफगानिस्तान के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय पारस्परिक हित के मुद्दों पर बैठकें कीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में पेट्रोल पहली बार हुआ 83 रुपए प्रति लीटर, डीजल में भी 12 पैसे बढ़े