• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India stops Iran on draw
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (23:01 IST)

भारत की अंडर 16 की फुटबॉल टीम ने ईरान को ड्रॉ पर रोककर इतिहास रचा

भारत की अंडर 16 की फुटबॉल टीम ने ईरान को ड्रॉ पर रोककर इतिहास रचा - India stops Iran on draw
कुआलालंपुर। भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने ईरान को एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप में सोमवार को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर इतिहास रच दिया।
 
 
पिछले 33 वर्षों में यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय टीम ने एक आधिकारिक पुरुष टूर्नामेंट या आधिकारिक मैचों में किसी भी आयु वर्ग में किसी ईरानी राष्ट्रीय टीम को ड्रॉ पर रोका है। भारत ने आखिरी बार ईरान को 7 दिसंबर 1984 को सिंगापुर में एशिया कप फाइनल्स में गोलरहित ड्रॉ पर रोका था।
 
मैच ड्रॉ कराने का श्रेय भारतीय गोलकीपर नीरज कुमार को जाता है जिन्होंने 76वें मिनट में ईरान की पेनल्टी को बचा लिया। नीरज ने इसके अलावा भी कई बचाव किए। भारत का अगला मैच 27 सितंबर को इंडोनेशिया से होगा, जो भारत का आखिरी ग्रुप मैच होगा। भारत के अब तक 2 मैचों से 4 अंक हैं। 
ये भी पढ़ें
विश्व चैंपियनशिप के 50 किग्रा वर्ग में विनेश की जगह लेंगी रितु, पिंकी की 53 किग्रा में वापसी