• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ritu Phogat will replace Vineesh
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (23:06 IST)

विश्व चैंपियनशिप के 50 किग्रा वर्ग में विनेश की जगह लेंगी रितु, पिंकी की 53 किग्रा में वापसी

विश्व चैंपियनशिप के 50 किग्रा वर्ग में विनेश की जगह लेंगी रितु, पिंकी की 53 किग्रा में वापसी - Ritu Phogat will replace Vineesh
नई दिल्ली। पहलवान रितु फोगाट विश्च चैंपियनशिप के 50 किग्रा वर्ग में अपनी चोटिल चचेरी बहन विनेश फोगाट की जगह लेंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पदक की प्रबल दावेदार विनेश को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान कोहनी में चोट लगी थी और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
 
 
डब्ल्यूएफआई ने 53 किग्रा वर्ग में रितु का नाम डाला था, क्योंकि शुरुआत में चुनी गई पिंकी ने हाल में पुन: ट्रॉयल के हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था। हालांकि बदले हुए हालात में डब्ल्यूएफआई के पास कोई विकल्प नहीं बचा है और उसने रितु को उसके शुरुआती वजन वर्ग 50 किग्रा में जगह दी है।
 
इसका मतलब हुआ कि पिंकी अब 53 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी और उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से बाहर नहीं बैठना होगा।

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि हमने रितु को 50 किग्रा में हिस्सा लेने को कहा है और पिंकी को 53 किग्रा वर्ग में दोबारा लेकर आए हैं। विनेश का नहीं खेल पाना हमारे लिए नुकसान है, चोट दुर्भाग्यशाली है।
 
पिछले साल रितु ने पोलैंड में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। रितु और उनकी बहन संगीता दोनों तुर्की से उड़ान में देरी होने के कारण एशियाई खेलों के ट्रॉयल में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। विश्व चैंपियनशिप का आयोजन हंगरी के बुडापेस्ट में 20 से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा पत्नी अनुष्का के साथ विराट कोहली ने उठाया लंच लुत्फ