सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (00:41 IST)

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा पत्नी अनुष्का के साथ विराट कोहली ने उठाया लंच लुत्फ

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा पत्नी अनुष्का के साथ विराट कोहली ने उठाया लंच लुत्फ - Virat Kohli
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक ओर जहां इंग्लैंड दौरे के लंबे दौरे के बाद लंबे 'ब्रेक' पर हैं, तो दूसरी तरफ उनकी खूबसूरत पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा 28 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'सुई-धागा' के बड़े प्रमोशन शेड्‍यूल के बाद फुर्सत में हैं। इन दोनों ने दिल्ली में होटल जाकर लंच लिया। इनके साथ में उनके दोस्त भी थे। उनके लंच के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
 
 
'न्यूएवा' रेस्तरां के मालिक हैं विराट कोहली : विराट और अनुष्का अपने दोस्तों के साथ दिल्ली के अपने 'न्यूएवा' रेस्तरां पहुंचे और लंच का लुत्फ उठाया। विराट ने लंच की तस्वीर और अनुष्का के साथ ली सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद विराट की सार्वजनिक तौर पर यह पहली तस्वीर लोगों ने देखी।
प्लीज चिमीचुरू मशरूम्स मिस न करें : अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए विराट ने लिखा कि इससे बेहतर कोई और दूसरा पल हो नहीं सकता। न्यूएवा वर्ल्ड पर आज बेहतरीन लंच रहा, खाना शानदार था। हमारे जैसे भोजनप्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। प्लीज चिमीचुरू मशरूम्स मिस न करें।
 
खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं विराट कोहली : विराट कोहली खुद भी दिल्ली के रहने वाले हैं और खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं। यही कारण है कि उन्होंने कुछ महीनों पूर्व पहले एक रेस्तरां खोलकर उनका नाम 'न्यूएवा' रखा है। उनका यह रेस्तरां दिल्ली के लोकप्रिय फूड हब आरकेपुरम् में है और बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गया है। विराट के इस रेस्तरां में साउथ अमेरिकन सहित कई अन्य प्रकार के फूड उपलब्ध हैं।
 
हर फूड आइटम को आर्ट पीस पर लिखा गया : न्यूएवा मशहूर शेफ, फूड स्टाइलिस्ट, राइटर और ट्रेवल फोटोग्राफर शैफ माइकल स्वामी के आइडिया पर आधारित रेस्तरां है। माइकल स्वामी देश के टॉप 50 शेफ में से एक चुने जा चुके हैं। इस रेस्तरां के मेन्यू में हर फूड आइटम को आर्ट पीस पर लिखा गया है। विराट के रेस्तरां में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम आ चुकी है।
 
विराट का रहने वाला है व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम : फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप में खेल रही है। इसके बाद उसका मुकाबला भारत आ रही वेस्टइंडीज टीम से है। वेस्टइंडीज टीम का यह भारत दौरा 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी।
ये भी पढ़ें
सोनू सूद ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित