शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Teresa May
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (13:18 IST)

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट पर बनी बात, टेरेसा मे को मिला कैबिनेट का साथ

Teresa May
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बुधवार को कहा कि यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट समझौते पर बने गतिरोध के संबंध में अपने कैबिनेट सहयोगियों से चली लंबी बातचीत के बाद अब उन्हें सभी का साथ मिल गया है।


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर करीब पांच घंटे चली बैठक के बाद एक बयान में टेरेसा मे ने कैबिनेट के साथ को ऐसा निर्णायक कदम बताया जो यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट वार्ता को आगे बढ़ाने तथा ब्रिटेन के हित में समझौता करने की दिशा में देश को आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगा।

मे ने कहा कि उनके और उनकी टीम के बीच लंबी और विस्तृत बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने मौजूदा स्वरूप में ही ब्रेक्जिट समझौते पर आगे बढ़ने का फैसला लिया। उन्होंने एक बयान में कहा, मैं दिलोदिमाग से इस पर यकीन करती हूं कि यह पूरे ब्रिटेन के हित में है।

कैबिनेट में ब्रेक्जिट को लेकर एकमत नहीं होने के कारण पिछले कुछ सप्ताह से लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ और ब्रिटिश सरकार ने संयुक्त रूप से बुधवार को 585 पन्नों का ब्रेक्जिट समझौते का मसौदा प्रकाशित किया।
ये भी पढ़ें
योगी की पुलिस खिला रही है जुआ, कर रही है खुलेआम वसूली (वीडियो)