गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. tara air aircraft carrying 22 peoples has lost contact in Nepal
Written By
Last Updated : रविवार, 29 मई 2022 (12:22 IST)

नेपाल में विमान लापता, 4 भारतीयों समेत 22 लोग हैं सवार

नेपाल में विमान लापता, 4 भारतीयों समेत 22 लोग हैं सवार - tara air aircraft carrying 22 peoples has lost contact in Nepal
काठमांडू। नेपाल में नेपाल के तारा एयर का एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया। पोखरा से जॉमसम जा रहे इस विमान में चालक दल सहित कुल 22 लोग सवार हैं।
 
नेपाली मीडिया के मुताबिक इस विमान ने आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी। इसे 10 बजकर 20 मिनट पर लैंड करना था। लेकिन 11 बजे के बाद से अब तक इस विमान से संपर्क नहीं हो पाया है।
 
नेपाल के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक है। बाकी लोग नेपाल के हैं।

मीडिया खबरों के अनुसार, जोमसोम के पास घम्सी में आग की लपटें दिखाई दी है। बहरहाल विमान की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

चित्र सौजन्य : तारा एयर