कहीं क्राइस्ट चर्च हमले का बदला तो नहीं श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट?
कोलंबो। श्रीलंका में हुए आत्मघाती धमाकों का पिछले दिनों क्राइस्ट चर्च की दो मस्जिदों में हुए धमाकों से संबंध हो सकता है। तीन चर्चों समेत आठ स्थानों पर हुए हमलों में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 10 भारतीय भी शामिल हैं।
श्रीलंका के उप विदेश मंत्री के मुताबिक शुरुआती जांच से साबित होता है कि इन हमलों का संबंध पिछले दिनों क्राइस्ट चर्च मस्जिद में हुए हमलों से हो सकता है। अर्थात यह हमले क्राइस्ट चर्च का बदला भी हो सकते हैं।
इस बीच, भारत ने श्रीलंका को आगाह किया है कि इस्लामिक आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के आतंकियों की दूसरी टीम नए सिरे से हमले कर सकती है। भारत की खुफिया एजेंसियों ने बताया कि श्रीलंका में हुए हमलों को कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएस के तरीके से अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी तक आईएस और एनटीजे के संबंधों के बारे में पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को ईस्टर संडे के अवसर पर आठ सीरियल ब्लास्ट किए गए थे। इन हमलों में करीब 310 लोगों की मौत हो गई थी। एनटीजे श्रीलंका का ही आतंकवादी संगठन है, जिसकी शुरुआत कुट्टानकुडी से हुई थी।