• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sri Lanka serial bomb blasts
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (09:26 IST)

कोलंबो के मुर्दाघर में था बेहद मार्मिक दृश्‍य, प्रोजेक्टर के जरिए कराई शवों की पहचान

कोलंबो के मुर्दाघर में था बेहद मार्मिक दृश्‍य, प्रोजेक्टर के जरिए कराई शवों की पहचान - Sri Lanka serial bomb blasts
कोलंबो। कोलंबो के एक मुर्दाघर में ईस्टर पर हुए धमाकों में मारे गए लोगों की वीभत्स तस्वीरें देखकर वहां मौजूद लोगों में से किसी ने अपनी आंखें बंद कर लीं तो कोई गश खाकर गिर पड़ा। धमाकों में मारे गए कई लोगों के शवों को सरकारी मुर्दाघर में रखा गया था और भीषण गर्मी में भी अपनों की पहचान के लिए लोग कतारबद्ध होकर दिल को झकझोर देने वाला स्लाइड शो देख रहे थे जिसमें पहचान के लिए शवों की तस्वीरें चल रही थीं।

इस दर्द से उन कई लोगों को गुजरना पड़ा जो धमाकों के बाद अपने परिजनों के कहीं न मिलने पर यहां पहुंचे थे।धमाकों में मारे गए 290 मृतकों में से कुछ की तस्वीरें बेहद डराने वाली थीं, चेहरे चोट से बुरी तरह विकृत हो चुके थे तो बहुतों के अंग भंग थे।

धमाकों में मारे गए कई लोगों के शवों को सरकारी मुर्दाघर में रखा गया था और भीषण गर्मी में भी अपनों की पहचान के लिए लोग कतारबद्ध होकर दिल को झकझोर देने वाला स्लाइड शो देख रहे थे जिसमें पहचान के लिए शवों की तस्वीरें चल रही थीं।

पीड़ितों के परिजनों द्वारा पहचान किए जाने के बाद 18 शव उन्हें सौंप दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि शिनाख्त का यह पल बेहद दर्दनाक है। बुरी तरह क्षत-विक्षत शवों की पहचान सिर्फ परिजनों के डीएनए के मिलान से ही हो पाएगी।
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद उदित राज की धमकी, टिकट नहीं मिलने पर छोड़ दूंगा पार्टी