शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. BJP MP Udit Raj warning
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (09:57 IST)

भाजपा सांसद उदित राज की धमकी, टिकट नहीं मिलने पर छोड़ दूंगा पार्टी

भाजपा सांसद उदित राज की धमकी, टिकट नहीं मिलने पर छोड़ दूंगा पार्टी - BJP MP Udit Raj warning
नई दिल्ली। भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार सुबह कहा कि यदि उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और वह उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।
 
उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद राज ने कहा कि वह पार्टी के जवाब के लिए कुछ समय प्रतीक्षा करेंगे और फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुबह 10 बजे सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राज ने ट्वीट किया, 'मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं। यदि मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा।'
 
इससे पहले राज आधी रात को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।
 
पंजाबी गायक हंस राज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है। हंस राज हंस भी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कार्यालय में मौजूद थे।