• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shaving, Shave, Little Bear Siwaj, Rene
Written By

ये दाढ़ी वाली सुंदरियां...

Shaving
इस महिला के चेहरे पर रोज सुबह दाढ़ी आ जाती है। शेविंग, वैक्सिंग और लेजर ट्रीटमेंट का भी जब इसके चेहरे पर कोई असर नहीं हुई। अंतत: 33 वर्षीय लिटिल बीयर सिवाज उर्फ रेने ने अपनी दाढ़ी को अपने नए फैशन का ट्रेंड बना लिया है। आप तस्वीरों और वीडियो में उसकी दाढ़ी का फैशन देख सकते हैं।
पहले दुनिया के सामने अपनी दाढ़ी वाला चेहरा दिखाने से डरने वाली लिटिल बीयर अब इस फैशन के साथ हर रोज अपने नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं। लिटिल बीयर ने अपनी दाढ़ी में जेल और रिबन लगाकर उसे एक नया लुक दे दिया है। 14 साल की उम्र में वह पॉलीसिस्टिक ओवरीज बीमारी से पीड़ित हो गई थी जिसके बाद से ही उसके चेहरे पर बाल आने शुरू हो गए। 
 
पहले लिटिल बीयर दाढ़ी की वजह से लोगों के सामने आने से डरती थी मगर अब वह रेकलेस फ्रीक्स नामक शो में एक बेहतरीन परफॉर्मर के तौर पर काम करती है। जिस ब्यायफ्रेंड ने उसे उसकी दाढ़ी के लिए छोड़ दिया था उसने भी लिटिल बीयर के लुक को अपना लिया है। परफॉरमेंस के दौरान उसे दर्शकों से काफी भड़काऊ कमेंट्स सुनने को मिलते हैं पर अब उसे गुस्सा नहीं आता और वह शांत रहती है जिसका अर्थ है कि उसने अपने लुक को अपना लिया है।
ये भी पढ़ें
नीट (NEET) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें...