शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Saudi Aramco's profits fall drastically
Written By
Last Updated : रविवार, 21 मार्च 2021 (20:44 IST)

सऊदी अरामको पर Corona की मार, भारी गिरावट के साथ मुनाफा 49 अरब डॉलर पर

सऊदी अरामको पर Corona की मार, भारी गिरावट के साथ मुनाफा 49 अरब डॉलर पर - Saudi Aramco's profits fall drastically
दुबई। सऊदी अरब की सरकार समर्थित पेट्रोलियम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अरामको का मुनाफा 2020 में भारी गिरावट के साथ 49 अरब डॉलर रह गया। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से वैश्विक स्तर पर ऊर्जा बाजार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे कंपनी के मुनाफे में भी जबरदस्त गिरावट आई है।

सऊदी अरेबियन ऑयल कंपनी ने रविवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। महामारी की वजह से दुनियाभर में आवाजाही पर अंकुश लगा था, जिससे पेट्रोलियम उत्पादों के दाम अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गए थे।

हालांकि हाल के सप्ताहों में आवाजाही पर अंकुशों में ढील, कारोबार खुलने और कोविड-19 टीकाकरण अभियान की वजह से कच्चे तेल के दाम चढ़े हैं।(भाषा)