• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Protests in Sudan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (11:43 IST)

इस देश में रोटी के दाम पर मचा बवाल, सड़क पर प्रदर्शन, 8 की मौत

इस देश में रोटी के दाम पर मचा बवाल, सड़क पर प्रदर्शन, 8 की मौत - Protests in Sudan
खारतूम। सूडान में रोटी की कीमत बढ़ने के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दूसरे दिन देश के पूर्वी हिस्से में प्रदर्शनकारियों और दंगा निरोधी पुलिस के बीच हुई झड़प में 8 लोग मारे गए। रोटी की कीमत एक सूडानी पौंड से बढ़ाकर तीन सूडानी पौंड करने के सरकारी फैसले का बुधवार से ही विरोध हो रहा है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदर्शन सूडान की राजधानी खारतूम तक पहुंच गया जहां राष्ट्रपति भवन के पास एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दंगा निरोधी पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे।

स्थानीय प्रसारक सूडानिया24 की खबर के अनुसार, पूर्वी शहर अल कदरीफ, अलतैयब अल अमीन ते में 6 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। इन मरने वालों में विश्वविद्यालय का छात्र भी शामिल है।

शहर के सांसद मुबारक अल नूर का कहना है कि अल कदरीफ में हालात काबू से बाहर हैं और छात्र मोयद अहमद महमूद की मौत हुई है। अल नूर ने अनुरोध किया है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग न किया जाए क्योंकि वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अब योगी के मंत्री बोले, जाट थे हनुमानजी