सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi received gift from Kyrgyzstan
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2019 (09:03 IST)

पीएम मोदी को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से गिफ्ट में मिला पानी गर्म करने का पात्र

पीएम मोदी को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से गिफ्ट में मिला पानी गर्म करने का पात्र - Prime Minister Narendra Modi received gift from Kyrgyzstan
बिश्केक। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मलेन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किर्गिस्तान की पारंपरिक टोपी और कोट उपहार में दिया है। 
 
राष्ट्रपति जीनबेकोव ने एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें पानी गर्म करने या उबालने का एक पारंपरिक पात्र 'समोवर' उपहार में दिया था। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर किर्गिस टोपी और कोट पहने मोदी की तस्वीर साझा की है।
 
पीएमओ ने तस्वीर के साथ लिखा कि राष्ट्रपति जीनबेकोव ने बिश्केक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किर्गिस्तान की पारंपरिक टोपी 'कल्पक', पारंपरिक कोट 'चापन' और पानी गर्म करने का पात्र 'समोवर' उपहार में दिया है। ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी इस शिष्टाचार के लिए राष्ट्रपति जीनबेकोव के 'आभारी' हैं।
ये भी पढ़ें
ऑफिस में सहकर्मी से हो जाए प्यार तो सावधान, हो सकती है यह परेशानी