#ModiinIsrael इसराइल में इस बच्चे से मिलेंगे मोदी, क्या है इसका 26/11 से नाता...
इसराइल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 साल के बेबी मोशे होल्त्जबर्ग से मिलेंगे। 26/11 मुंबई हमले में मारे गए 173 लोगों में मोशे के माता-पिता भी थे। उसके माता-पिता मुंबई के नरीमन हाउस में रहते थे। जब हमला हुआ तब माता-पिता के साथ ही 2 साल का रहा मोशे भी वहीं था।
आतंकी हमले में मोशे के माता-पिता मारे गए थे और वह उनके शवों के पास बैठा रो रहा था। तभी आया ने उसकी आवाज सुनी और उसे वहां से निकालकर जान बचाई।
पीएम मोदी से मिलने को लेकर बेबी मोशे, उसके ग्रैंडपेरेन्ट्स और उसकी आया सैंड्रा काफी उत्साहित हैं। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह मोदी से मिलकर उनसे से क्या कहेगा?