लैंडिंग के दौरान पोखरा में क्रैश हुआ प्लेन, 32 शव बरामद, 8 माह में नेपाल में दूसरा बड़ा विमान हादसा
काठमांडू। नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। अब तक 16 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। विमान में 68 यात्रियों और 4 क्रूज मेंबर्स समेत 72 लोग सवार थे। पिछले 8 माह में नेपाल में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा है।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी। विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय सवार, 4 रूसी नागरिक सवार थे।
रिपब्लिका अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। बचाव अभियान जारी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि विमान में हवा में ही आग लग गई थी।
इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने दोपहर 1:30 इस मामले में आपात बैठक बुलाई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 8 माह में नेपाल में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा है। नेपाल के तारा एयर का ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी विमान मई 2022 में पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में 14 लोग मारे गए थे।