Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (10:25 IST)
भारतीय मूल की न्यूरोसर्जन अंतरिक्ष मिशन में शामिल
मुंबई। कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की एक न्यूरोसर्जन को नासा ने नागरिक विमान अंतरिक्षयात्री (सीएसए) कार्यक्रम के तहत अपने 2018 के अंतरिक्ष मिशन के लिए शार्टलिस्ट किया है। सबकुछ ठीक रहने पर डॉक्टर शावना पंड्या (32) कल्पना चावला और सुनीत विलियम्स की सूची में शामिल हो सकती हैं।
कनाडा में जन्मीं डॉक्टर पंड्या अलबर्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में जनरल फिजीशियन हैं। वह मुंबई की हैं, जहां महालक्ष्मी इलाके में उनकी दादी रहती हैं। सीएसए कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद पंड्या को सूची में स्थान मिला है। वह अभी मुंबई में हैं और मेडिकल पेशेवरों के साथ बात कर रही हैं। (भाषा)