खतरनाक मंसूबे थे पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अबाउद के, जानिए ये बातें
पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद के बारे में बताया जा रहा है पुलिस ने उसे मार गिराया है, जबकि ब्रिटेन में भारतीय दूतावास का कहना है कि उसने आत्महत्या कर ली है। उसकी मौत पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। बताया जाता है कि अब्देलहामिद अबाउद आईएस सरगना बगदादी का करीबी है। आइए जानते हैं इस खतरनाक आतंकी के बारे में-
1. अबाउद मुख्य रूप से ब्रसेल्स के मोलेनबीक डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला है।
2. अब्देलहामिद अबाउद के बारे में कहा जाता है कि वह यूरोप में अन्य आतंकी हमलों के पीछे मास्टरमाइंड रहा है।
3. अब्देलहामिद अबाउद को आईएसआईएस के मुखिया अबु बकर अल बगदादी का नजदीकी माना जाता है। अब्देलहामिद आईएसआईएस की लीडरशिप और यूरोप में सक्रिय इसके लड़ाकों के बीच कड़ी का काम करता है।
4. अब्देलहामिद 2014 की शुरुआत में बेल्जियम से सीरिया पहुंचने के बाद आईएसआईएस में शामिल हुआ।
5. अब्देलहामिद का 13 साल का उसका भाई भी उसका साथ देने आ गया जो कि सीरिया में सबसे कम उम्र का बेल्जियन जेहादी बना।
अगले पन्ने पर, आईएस का सबसे खास लड़ाका...
6. सीरिया में अब्देलहामिद को अबु उमर अल सौसी और अबु उमर अल बेलगिकी जैसे नाम दिए गए।
7. आईएसआईएस में शामिल होने के बाद अब्देलहामिद ने कई वीडियो पोस्ट किए जिसमें वह कह रहा है कि खून बहते देखने मजे का काम नहीं है लेकिन काफिरों का बहता खून समय-समय पर मुझे खुशी देता है।
8. अब्देलहामिद ISIS का खास लड़ाका है, जिसने उन्हें फ्रांस में एक कंसर्ट हॉल में हमले का निर्देश दिया था, लेकिन बाद में ये योजना वापस ले ली गई। उसने जांच कर्ताओं को बताया कि अन्य हमले भी योजना में थे।
अगले पन्ने पर, खुद उड़ाई मौत की अफवाह...
9. बेल्जियम के आतंकवाद विरोधी अफसरों के मुताबिक अब्देलहामिद ने खुद ही अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी ताकि वो आसानी से यूरोप में आ जा सके और अपने प्लान को अंजाम दे सके।
10. अब्देलहामिद अबाउद और उसकी टीम ने बेज्लियम में बड़े हमले को प्लान किया था। इसमें वह बड़े पैमाने पर खून खराबा करते। इसमें बेल्जियम पुलिस पर हमला करना उनके लिए 'बोनस प्वॉइंट' की तरह होता।