मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani minister Maryam troubled in London, people called thieves
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (11:37 IST)

पाकिस्तानी मंत्री मरियम की लंदन में फजीहत, लोगों ने कहा चोर, देखें वीडियो

Maryam Aurangzeb
पाकिस्तानी नेताओं की आए दिन फजीहत होती रहती है। हाल ही में पाकिस्तान के पीएम को अपने कान में ईयरफोन नहीं लगा पाने का वीडियो सामने आया था। अब पाकिस्तान की मंत्री मरियम औरंगजेब का एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, उनके कॉफी शॉप के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वो लंदन के एक कॉफी शॉप में कॉफी लेने के लिए पहुंची थीं, इसी दौरान वहां मौजदू पाकिस्तानियों ने ही उनकी फजीहत करते हुए उन्हें चोरनी चोरनी कहना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, लोगों ने इस दौरान उनका वीडियो भी बनाया।

दरअसल, इन दिनों पाकिस्तान की हालत खराब है। वहां बाढ और आर्थिक मंदी से लोग परेशान हैं। कई स्टेट में लोग खाने पीने को तरस रहे हैं, बच्चे भूखे मर रहे हैं। ऐसे में सूचना प्रसारण मंत्री मरियम विदेश यात्राओं में घूम रही हैं। इसी बात को लेकर लंदन में रह रहे पाकिस्तानियों ने उनकी जमकर ट्रोलिंग कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी मूल के लोग सूचना मंत्री के आसपास घूमकर उनका वीडियो बनाते हुए उन्हें भलाबुरा कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें
गहलोत की शर्तों पर हाईकमान सख्त, अजय माकन ने कहा, जो किया वो अनुशासनहीनता