क्या है पाकिस्तानी महिला रिपोर्टर की मौत का सच! (वीडियो)
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग करते हुए नीचे गिर पड़ती हैं। यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। वीडियो के बारे में यह कहा जा रहा है कि इस पाकिस्तान रिपोर्टर की गिरने से मौत हो गई।
जबकि इस वीडियो की सचाई कुछ और है। इस वीडियो में जिस पत्रकार की मौत के बारे में कहा जा रहा है, वे जिंदा हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रही महिला पत्रकार का नाम इरजा खान का है। वे 2016 में इमरान खान की पार्टी तरहीके इंसाफ की रैली को कवर कर रही थीं। वे रिपोर्टिंग के दौरान गश खाकर क्रेन से नीचे गिर पड़ी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वे स्वस्थ हो गईं।
इसको लेकर इरजा खान ने ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि ' मैं एक साल पहले मर चुकी हूं। एक सेकंड, फिर वह लड़की कौन है जिसे आप रोज टीवी पर देख रहे हैं।'