• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, Islamabad, Nawaz Sharif
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 (17:19 IST)

गरीब पाकिस्तान के अमीर सांसद नवाज शरीफ!

गरीब पाकिस्तान के अमीर सांसद नवाज शरीफ! - Pakistan, Islamabad, Nawaz Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जहां लाखों लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारते हैं, वहीं देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी कुल 2 अरब की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर सांसदों में शामिल हैं।

2014-15 के लिए शरीफ की ओर से पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथपत्र के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कुल संपत्ति का मूल्य 1.71 अरब रुपए से बढ़कर 2.36 अरब रुपए हो गया है।

हुदाईबिया इंजीनियरिंग कंपनी, हुदाईबिया पेपर मिल्स, मुहम्मद बख्श टेक्सटाइल मिल्स और रमजान स्पिनिंग मिल्स में उनके शेयरों की कीमत उतनी ही बनी रही, लेकिन चौधरी शुगर मिल्स में उनके निवेश में 600 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। वह राशि पिछले साल के 2 करोड़ रुपए से बढ़कर 12 करोड़ रुपए हो गई।

शरीफ को विदेशों से भेजी गई 23.89 करोड़ रुपए की राशि भी मिली और उनके पास 1 करोड़ रुपए की लैंड क्रूजर समेत कुल 4 वाहन भी हैं।

आयोग ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के पास 3.33 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके पास पाकिस्तान में 14 संपत्तियां हैं। इनमें इस्लामाबाद के बानी गाला में एक बड़ा आवास है, जो उन्हें उपहारस्वरूप मिला है।

जेयूआई-एफ के मौलाना फजलुर रहमान, भले ही बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ियों के कारवां और अंगरक्षकों की फौज के साथ चलते हों लेकिन उनके शपथपत्र के अनुसार कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है। (भाषा)