• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak Says President Ram Nath Kovind Plane Can not Enter Airspace
Written By
Last Updated : रविवार, 8 सितम्बर 2019 (08:11 IST)

राष्ट्रपति कोविंद के लिए अपना एयर स्पेस नहीं खोलेगा पाकिस्तान

राष्ट्रपति कोविंद के लिए अपना एयर स्पेस नहीं खोलेगा पाकिस्तान - Pak Says President Ram Nath Kovind Plane Can not Enter Airspace
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आइसलैंड की यात्रा के लिए पाकिस्तान अपने एयर स्पेस को नहीं खोलेगा। कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह निर्णय लिया है।
 
राष्ट्रपति कोविंद की आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान वह भारत की राष्ट्रीय चिंताओं से इन देशों के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा सकते हैं।
 
कश्मीर में पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था।