• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak army chief on PM Modi
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (14:16 IST)

मोदी और रॉ पर यह क्या बोल गए पाक सेना प्रमुख...

Pak army chief
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी खुफिया एजेंसी रॉ का जिक्र करते हुए है कि उनका देश अपने पड़ोसियों के मंसूबों से अवगत है और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगा।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सीपीईसी को पूरा किया जाएगा और इससे गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों को बहुत फायदा होगा।
 
जनरल राहिल ने गिलगित बाल्टिस्तान में एक सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान दुश्मनों के नापाक मंसूबों से अवगत है और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में यह सम्मेलन 46 अरब डॉलर की लागत से बन रही चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना की प्रगति पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया था।
 
राहिल ने कहा कि हम दुनिया के कहने की परवाह नहीं करते लेकिन हम अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं और जिस तरह सेना आतंकवाद के खात्मे के लिए काम कर रही है उस तरह और कोई सेना नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उग्रवाद के सफाए के लिए प्रतिबद्ध है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से लगा कर्फ्यू