शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Curfew in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (14:26 IST)

कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से लगा कर्फ्यू

कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से लगा कर्फ्यू - Curfew in Kashmir
श्रीनगर। जुमे की नमाज से पहले ऐहतियात के तौर पर श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को एक बार फिर कर्फ्यू लगा दिया गया। घाटी में जनजीवन लगातार 56वें दिन ठप रहा।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पूरे श्रीनगर जिले और घाटी के कुछ अन्य शहरों में ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और पट्टन शामिल हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका के चलते घाटी के अन्य हिस्सों में लोगों के एक स्थान पर जुटने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कश्मीर के अधिकतर हिस्सों से सोमवार को प्रतिबंध हटा लिया गया था और 2 दिन पहले इसे पूरी तरह हटा लिया गया था।
 
8 जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं। अलगाववादियों की ओर से बुलाई गई हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। इस दौरान शैक्षणिक संस्थान और निजी दफ्तर बंद रहे जबकि सार्वजनिक यातायात सड़कों से नदारद रहा।
 
अलगाववादियों ने बंद का आह्वान 8 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है और लोगों से कहा है कि वे 3 और 4 सितंबर को श्रीनगर हवाई अड्डा मार्ग पर कब्जा करें। 4 सितंबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घाटी में एक सर्वदलीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करना है।
 
8 जुलाई के बाद से घाटी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में 2 पुलिसकर्मियों समेत 69 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हो चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा, सदन में हाथापाई