सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अगस्त 2017 (20:41 IST)

उत्तर कोरिया का मामला बेहद गंभीर : चीन

उत्तर कोरिया का मामला बेहद गंभीर : चीन - North Korea
मनीला। चीन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध, मिसाइल परीक्षणों की प्रतिक्रिया में एक सही कदम है लेकिन यह मामला जिस गंभीर मुहाने पर पहुंच चुका है उसे देखते हुए इसे सुलझाने के लिए बातचीत की बेहद जरूरत है।
 
चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने क्षेत्रीय विदेश मंत्रियों की बैठक में पत्रकारों से अनौपचारिक रूप से कहा कि इस मामले को शांतिपूर्वक और राजनयिक रूप से सुलझाने के लिए बातचीत बहुत ही जरूरी है ताकि बेवजह तनावों से बचा जा सके और संकट की किसी भी स्थिति को टाला जा सके।
 
उन्होंने कहा कि हम सभी पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे जिम्मेदार रुख अपनाएं और इस मुद्दे को सुलझाने की दिशा में काम करें। हम किसी एक को इतना तरजीह नहीं दे सकते हैं और न ही किसी दूसरे की उपेक्षा कर सकते हैं। प्रतिबंध जरूरी है लेकिन ये अंतिम निर्णय नहीं हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही जटिल और गंभीर मुद्दा बन चुका है जिसने चीन और उत्तर कोरिया के संबंधों को काफी प्रभावित किया है और हम उम्मीद करते हैं कि संबद्ध पक्षों को इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ईरान में सैनिक ने साथियों पर की गोलीबारी, 10 घायल