• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif, Pakistan, Court, Political Career
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (22:39 IST)

मुझे जिंदगीभर के लिए सियासत से दूर करने की कोशिश : नवाज शरीफ

मुझे जिंदगीभर के लिए सियासत से दूर करने की कोशिश : नवाज शरीफ - Nawaz Sharif, Pakistan, Court, Political Career
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज आरोप लगाया कि उन्हें जिंदगी भर के लिए सियासत से हटाने की कोशिशें चल रही हैं। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को उनकी पार्टी की कमान संभालने के लिए नाकाबिल करार दिया था।


शरीफ ने इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत के सामने पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस अदालत में उन पर पनामा पेपर्स मामले में कथित भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा चल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की कमान संभालने के लिए अयोग्य करार देने का यह फैसला मेरे लिहाज से अनपेक्षित नहीं था। पहले उन्होंने कार्यपालिका को लाचार किया और कल उन्होंने संसद के अधिकार छीन लिए।

शरीफ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस पर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि साफ है कि वह शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की बात कर रहे थे। 68 साल के शरीफ को पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिया था।

उन्होंने कहा कि कल का फैसला सुप्रीम कोर्ट के 28 जुलाई के फैसले की आगे की कड़ी ही है जब उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा के लिए राजनीति से हटाने के लिए मशक्कत चल रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छात्राएं निडर होकर करें दुनिया का सामना : सोफी त्रुदू