• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaj Sharif
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (11:05 IST)

मुश्किल में शरीफ, अखबार ने पूछा- क्यों नहीं लेते हाफिज-मसूद के खिलाफ एक्शन?

मुश्किल में शरीफ, अखबार ने पूछा- क्यों नहीं लेते हाफिज-मसूद के खिलाफ एक्शन? - Nawaj Sharif
इस्लामाबाद। उड़ी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए लक्षित हमलों के बाद पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। अब पाकिस्तान के एक अखबार ने हाफिज सईद और मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर नवाज शरीफ सरकार और पाकिस्तानी आर्मी को कटघरे में ला खड़ा किया है।
 
पाकिस्तान के अखबार द नेशन ने सरकार और सेना से पूछा है कि जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जाता। अखबार ने अपने संपादकीय में इन दोनों को बड़ा खतरा बताते हुए सरकार और सेना को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
 
अखबार ने बुधवार को सरकार और सेना से पूछा है कि 'आखिर जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करना, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा क्यों है?'
 
संपादकीय में कहा गया है कि सरकार और सेना, हाफिज सईद और मसूद अजहर पर कार्रवाई करने के बजाय प्रेस को लेक्चर दे रही हैं। अखबार में यह भी लिखा गया है कि वह बहुत ही खराब दिन था जब सेना और सरकार के उच्चस्तरीय लोग प्रेस को उनका काम करने के तरीके पर लेक्चर देने के लिए मिले थे।
ये भी पढ़ें
दिग्विजय बोले, पाक सेना और आईएसआई को मजबूत कर रहे हैं मोदी