Last Updated :काबुल , मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (10:07 IST)
अफगानिस्तान : 900 से अधिक बच्चे मारे गए
काबुल। अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष की वजह से पिछले साल 900 से अधिक बच्चे मारे गए। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि साल 2016 में बच्चों के मारे जाने के आंकड़े में उससे पिछले साल के मुकाबलेे करीब 25 फीसदी की वृद्धि हुई।
उसने 2016 को बच्चों के लिए सबसे हिंसक साल करार दिया। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि 2016 में 3,498 लोग मारे गए जिनमें 923 बच्चे शामिल थे। पिछले साल 7,920 लोग घायल हो गए।(वार्ता)