• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexico-US boundary wall dispute
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जनवरी 2019 (09:42 IST)

डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय तक सरकारी कामकाज ठप रखने को तैयार

डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय तक सरकारी कामकाज ठप रखने को तैयार - Mexico-US boundary wall dispute
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वे अमेरिकी सरकार का कामकाज एक साल या उससे भी ज्यादा वक्त के लिए ठप रखने को तैयार हैं। राष्ट्रपति मैक्सिको-अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के लिए अरबों डॉलर का अनुदान पाने की मांग से पीछे नहीं हट रहे हैं।


इसे लेकर जारी गतिरोध के कारण सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने और विभिन्न विभाग चलाने के लिए अनुदान मांग से जुड़ा विधेयक पारित नहीं हो पा रहा है। इस कारण सरकारी कामकाज दो सप्ताह से आंशिक रूप से ठप पड़ा है।

ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने दो सप्ताह से जारी इस गतिरोध को खत्म करने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही थी। ट्रंप ने कहा कि हां मैंने यह कहा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा, लेकिन मैं तैयार हूं।
ये भी पढ़ें
तेजस्वी बोले, संसदीय बोर्ड करेगा राजद उम्मीदवारों पर फैसला