शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mark Zuckerberg's Twitter and Pinterest accounts hacked, LinkedIn password dump likely to blame
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जून 2016 (12:50 IST)

हैकर्स ने जुकरबर्ग के ट्‍विटर, पिंटरेस्ट, लिंक्डइन अकाउंट को बिगाड़ा

हैकर्स ने जुकरबर्ग के ट्‍विटर, पिंटरेस्ट, लिंक्डइन अकाउंट को बिगाड़ा - Mark Zuckerberg's Twitter and Pinterest accounts hacked, LinkedIn password dump likely to blame
सउदी अरब के किशोर हैकरों ने अरबपति मार्क जुकरबर्ग के सोशल मीडिया के खातों को हैक करके मनचाहे तरीके से उन्हें बदल दिया है। हैकरों ने जुकरबर्ग के सोशल मीडिया अकाउंट को बुरी तरह से भद्दा  बनाकर उनका मज़ाक उड़ाया है। जुकरबर्ग के ट्‍विटर, पिंटरेस्ट और लिंक्डइन अकाउंट्‍स को डिजिटल हैकरों ने हैक कर लिया। 
 

 
जुकरबर्ग का इंस्टाग्राम,  लिंक्डइन, पिंटरेस्ट और ट्विटर खातों को हैकरों ने अपने कब्जे में ले लिया और उनका स्वरूप बिगाड़ दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या जुकरबर्ग का निजी ईमेल खाते को भी हैकरों ने अपने कब्जे में ले लिया। एनगैजेट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक्डइन का 2012 के पासवर्ड में सेंध लगाई गई है। 
 
अवरमाइन नाम के हैकर ग्रुप ने इस हमले को अंजाम दिया है जोकि ज्यादातर किशोर हैकरों का है। मीडिया की कुछ रिपोर्ट्‍स में कहा गया है कि हैकर्स जुकरबर्ग की सुरक्षा की पड़ताल करना चाहते थे। हैकरर्स ने इन खातों पर पासवईस को उजागर किया और इनके स्क्रीनशॉट्‍स भी पोस्ट कर दिए।
 
समाचार मिलने के बाद माइक्रोब्लागिंग साइट और उससे जुड़े खाते को निलंबित कर दिया है। फेसबुक ने जुकरबर्ग के इंस्टाग्राम खाते में सेंध लगाए जाने को स्वीकार किया है। फेसबुक प्रभावित खातों को दोबारा से सुरक्षित बनाए जाने के उपाय कर रही है।
ये भी पढ़ें
'वैसलीन मैन' कर चुका था दर्जनों बलात्कार, फांसी पर लटकाया..