गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Maria Storm, rain, storm
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (23:26 IST)

'मारिया' तूफान ने दी प्यूर्तो रिको में दस्तक

'मारिया' तूफान ने दी प्यूर्तो रिको में दस्तक - Maria Storm, rain, storm
मियामी। मारिया तूफान ने बुधवार को प्यूर्तो रिको में दस्तक दे दी, जिससे मूसलधार बारिश के साथ 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। यह तूफान उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है।
 
‘यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर’ ने बताया कि यह तूफान प्यूर्तो रिको के याबुकोआ के तट पर सुबह 6:15 बजे पहुंचा। मारिया तूफान 10 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शॉपर्स स्टॉप ने अमेजन से किया करार