Last Modified:
बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (22:34 IST)
बारिश से धुल सकता है कोलकाता वनडे मैच
कोलकाता। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच पर बारिश का साया है और संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह मैच पानी से धुल सकता है। लगातार तीसरे दिन यहां हो रही बारिश की वजह से दोनों ही टीमें अभ्यास नहीं कर सकीं। अगले 48 घंटों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।
बारिश के कारण आयोजकों बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को पिच और मैदान को कवर रखना पड़ा। दोनों टीमों को बुधवार को अपना आउटडोर नेट अभ्यास रद्द करना पड़ा। शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे दूसरा वनडे खतरे में पड़ा हुआ है।
सुबह की बारिश के बाद मौसम कुछ साफ़ हुआ लेकिन दोपहर के बाद फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया। पूर्व कप्तान और कैब के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ क्लब सदस्यों के साथ मैदान का निरीक्षण किया, जिसके बाद पूरे मैदान को प्लास्टिक शीट्स से कवर कर दिया गया ताकि मैदान सूखा रह सके। अगले 48 घंटों में बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। (वेबदुनिया/वार्ता)