• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Khaleda Zia Gets five years in jail for corruption
Written By
Last Updated :ढाका , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (18:44 IST)

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को पांच साल की कैद

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को पांच साल की कैद - Khaleda Zia Gets five years in jail for corruption
बांग्लादेश के एक न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है।
 
बांग्लादेश नेशनलस्टि पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया और उनके बेटे पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारीक रहमान समेत चार अन्य को भी इस मामले में दोषी पाया गया है और दस-दस साल की सजा सुनाई गई है। 
 
वर्ष 2001 से 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं 72 वर्षीय खालिदा पर 2.52 लाख डॉलर अर्थात एक करोड़ 61 हजार रुपए जो अनाथालय न्यास के लिए विदेश से प्राप्त हुआ था उसके गबन का आरोप था। सजा पाने के बाद खालिदा अब बांग्लादेश में आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। 
 
इस मामले में खालिदा की तरफ से 30 नवंबर 2014 को दायर याचिका को न्यायालय ने खारिज कर निचली अदालत के पास भेज दिया। इससे पहले उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के मामले को सही ठहराया था। निचली अदालत ने 19 मार्च 2014 के आदेश में खालिदा को भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराया था।
 
एसीसी का आरोप है कि यह ट्रस्ट और एक अन्य ट्रस्ट - जिया चैरिटेबल ट्रस्ट बस कागजों पर थे तथा जब जिया 2001-2006 की बीएनपी सरकार के दौरान प्रधानमंत्री थीं तब इन दोनों संगठनों के नाम पर बड़ी मात्रा में धन की हेराफेरी की गई थी।(भाषा)