मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Islamabad, Pakistan, Taliban, drive
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (16:32 IST)

तालिबान के खिलाफ अभियान में स्वदेशी ड्रोन का परीक्षण

तालिबान के खिलाफ अभियान में स्वदेशी ड्रोन का परीक्षण - Islamabad, Pakistan, Taliban, drive
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में निर्मित सशस्त्र ड्रोन ‘बुराक’ का अफगान सीमा के पास खबर कबाइली जिले के तिराह घाटी क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ हमले में परीक्षण किया गया और इसने तालिबान के शीर्ष कमांडरों को मार गिराया।

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार पिछले 2 हफ्तों से अशांत उत्तर-पश्चिम कबाइली क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच भीषण लड़ाई चल रही थी।

गुरुवार को आई खबर के अनुसार सेना ने ड्रोन की वजह से महत्वपूर्ण सफलता मिलने और आतंकियों के खिलाफ बाजी पलटने का दावा किया।

अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि रिमोट संचालित ड्रोन विमान ‘बुराक’ और लेजर-गाइडेड मिसाइल ‘बुर्क’ का 14 मार्च को परीक्षण किया था, लेकिन सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किए जाने से पहले ड्रोन का तिराह घाटी में आतंकियों के खिलाफ हमले में परीक्षण किया गया था।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी नहीं दी कि ‘बुराक’ की मदद से कितने हमले किए गए लेकिन दावा किया कि ड्रोन हमलों में मंगल बाग के लश्करे इस्लाम (एलआई) और तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीके) के आतंकियों समेत शीर्ष आतंकी कमांडर मारे गए।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्होंने पर्वतों पर बंकर बनाए थे, जो एक दीवार से ढंके हुए थे जिससे शुरू में हमें उन्हें निशाना बनाने में दिक्कत हुई, लेकिन उनकी गतिविधियों का पता लगाया गया और लेजर गाइडेड मिसाइलों की मदद से उनके ठिकाने नष्ट कर दिए गए। (भाषा)