आईएसआई ने बनाई थी मुंबई हमले की योजना
इस्लामाबाद। भारत के मुंबई पर 2008 के आतंकवादी हमले की योजना पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने बनाई थी, किंतु हमला करने में उसका कोई हाथ नहीं था। यह बात आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल शुजा पाशा ने 2008 में अपनी अमेरिका यात्रा में स्वीकार की थी।
जनरल शुजा पाशा की इस स्वीकारोक्ति का उल्लेख पाकिस्तान के अमेरिका स्थित पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने अपनी पुस्तक भारत-पाकिस्तान संबंध में किया है। हक्कानी के अनुसार जनरल शुजा पाशा 2008 के 24 तथा 25 दिसंबर को अमेरिका आए थे और अमेरिका की गुप्तचर एजेंसी सीआईए के प्रमुख माइकल हेडेन से भेंट के बाद उन्होंने उन्हें (हक्कानी को) बताया था कि लोग हमारे थे, ऑपरेशन हमारा नहीं था।
जनरल पाशा ने जनरल हेडेन को बताया था कि मुम्बई पर हमले की योजना सेना तथा आईएसआई के रिटायर अधिकारियों ने बनाई थी। आईएसआई तथा सीआईए के प्रमुखों की वार्ता का उल्लेख अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडलीसा राइस ने भी अपनी तीन पुस्तकों में किया है।
मुम्बई पर आतंकवादी हमला 26 नवबर 2008 को किया गया था जिसमें 166 लोग मारे गये थे। हमला करने वाले जीवित बचे आतंकवादी अजमल कसाब को 21 नवम्बर 2012 को फांसी की गई थी।