शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Internet
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जून 2021 (15:26 IST)

इंटरनेट बंद होने से कुछ वेबसाइट व ऐप की सेवाएं हुईं बाधित

Internet shutdown
हांगकांग। दुनियाभर में गुरुवार को इंटरनेट बंद होने से कुछ समय के लिए दर्जनों वित्तीय संस्थानों, एयरलाइंस और अन्य कंपनियों की वेबसाइटों और ऐप तक पहुंच बाधित हो गई। हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज ने गुरुवार दोपहर में ट्वीट किया कि उसकी वेबसाइट तकनीकी मुद्दों का सामना कर रही है और गड़बड़ी का पता लगाया जा रहा है। एक्सचेंज ने इसके 17 मिनट बाद एक दूसरे ट्वीट में कहा कि उसकी वेबसाइट सामान्य हो गई हैं।

 
थाउजंडआइज, डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम और फिंग डॉट कॉम सहित कई इंटरनेट निगरानी वेबसाइटों ने दर्जनों व्यवधान दिखाए जिनमें अमेरिका स्थित एयरलाइंस भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने बैंकिंग, फ्लाइट बुकिंग और डाक सेवाओं तक पहुंच में बाधा की सूचना दी। डाक सेवा ऑस्ट्रेलिया पोस्ट ने ट्विटर पर कहा कि एक बाहरी बाधा ने उसकी कई सेवाओं को प्रभावित किया। अब अधिकांश सेवाएं वापस बहाल हो गई हैं, लेकिन निगरानी और जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, मुख्य सड़कों पर जलभराव