• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, terrorism, terrorist organization, AQIS, foreign terrorist organization, America
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 30 जून 2016 (23:30 IST)

अमेरिका में 'एक्यूआईएस' आतंकी संगठन घोषित

अमेरिका में 'एक्यूआईएस' आतंकी संगठन घोषित - International news, terrorism, terrorist organization, AQIS, foreign terrorist organization, America
वॉशिंगटन। अमेरिका ने आतंकवादी संगठन अलकायदा की क्षेत्रीय शाखा अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टीनेंट (एक्यूआईएस) को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित किया है और साथ ही इसके प्रमुख असीम उमर को वैश्विक आतंकवादियों में शामिल किया है।
विदेश मंत्रालय की इस घोषणा के साथ ही अमेरिकी नागरिक अब एक्यूआईएस और उमर के साथ लेनेदेन नहीं कर सकेंगे और अमेरिका में उनकी सारी संपत्तियों पर रोक लग गई है।
 
सितंबर, 2014 में एक वीडियो संदेश में अलकायदा नेता अयमन अल-जवाहिरी ने भारत, म्यांमार और बांग्लादेश से लड़ने के लिए एक्यूआईएस के गठन की घोषणा की थी। (भाषा)