मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Yousuf mran Yousuf Orlando Nightclub Shooting save lives
Written By

इमरान यूसुफ ने बचाई ऑर्लेंडो नाइटक्लब शूटिंग में 60 से अधिक लोगों की जान

इमरान यूसुफ ने बचाई ऑर्लेंडो नाइटक्लब शूटिंग में 60 से अधिक लोगों की जान - Imran Yousuf  mran Yousuf Orlando Nightclub Shooting save lives
यूसुफ के लिए वह दिन किसी अन्य दिन की तरह ही था जब हाथ में बंदुक लिए ओमर मटीन ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 49 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। उसकी गोलियां तभी रुकीं, जब पुलिस ने उसे मार गिराया। 

 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
इंडियाटाइम्स में छपी न्यूज के अनुसार, 24 वर्षीय इमरान यूसुफ जो ऑर्लेंडो (फ्लोरिडा) के पल्स नाइटक्लब में बाउंसर के तौर पर काम करते थे, ने 60 से भी अधिक लोगों की जान बचाई। 
 
मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती थी परंतु एक आदमी की तत्परता से दर्जनों पार्टी में शामिल होने वालों की जान बच गई। जब मटीन ने कुछ ही गोलियां दागी थीं, यूसुफ एक पूर्व अमेरिकन मरिन, को पता चल गया है कि यह अतिशक्तिशाली बंदूक है। 
 
यूसुफ ने, एक हिंदु आदमी और उनके भाई अमीर ने छह साल तक अमेरिका की नौसेना में सेवाएं दी थीं और अफगानिस्तान के साथ युद्ध में भाग लिया था।  तुरंत निर्णय लेते हुए यूसुफ ने एक ऐसे कमरे का दरवाजा खोल दिया जहां पार्टी में आए लोगों ने खुद को बंद कर लिया। 
 
यूसुफ ने कूदकर उस दरवाजे को खोला और करीब 60-70 लोग उसमें अंदर चले गए। यूसुफ को जब हीरो बुलाया जाता है तो वे दुखी होकर कहते हैं कि काश वे और जानें बचा पाते।