• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan, Pakistan, Shoe, PTI leader
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 मार्च 2018 (00:04 IST)

...और अब पाकिस्तान में इमरान खान हुए जूते के शिकार

...और अब पाकिस्तान में इमरान खान हुए जूते के शिकार - Imran Khan, Pakistan, Shoe, PTI leader
लाहौर। पाकिस्तान में राजनेताओं पर जूते बरसने का सिलसिला आज भी जारी रहा। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जूता फेंके जाने की सनसनीखेज घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि जूते का शिकार आज क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान हो गए।


शरीफ पर सोमवार को जूता फेंकने की घटना हुई थी। पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में एक रैली के दौरान पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर मंगलवार के दिन एक जूता फेंका गया।

डॉन समाचार पत्र ने खबर दी है कि इमरान खान एक वाहन पर चढ़कर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उसी समय एक जूता फेंका गया, जो कि पीटीआई नेता अलीम खान को जा लगा। वह इमरान खान के ठीक दाहिने तरफ खड़े थे। बाद में रैली की भीड़ ने हमलावर पर काबू पा लिया।

इस घटना के तुरंत बाद इमरान ने अपना भाषण बंद कर दिया। पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर नेताओं पर जूता फेंकने की ऐसी यह तीसरी घटना है।