• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hundreds of immigrants arrested in USA
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (16:50 IST)

अमेरिका में सैकड़ों प्रवासी नागरिक गिरफ्तार

अमेरिका में सैकड़ों प्रवासी नागरिक गिरफ्तार - Hundreds of immigrants arrested in USA
वॉशिंगटन। अमेरिका में संघीय प्रवासी अधिकारियों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान कम से कम चार प्रांतों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे। अधिकारियों के मुताबिक यह नियमित प्रवर्तन कार्रवाई थी।
 
अमेरिकी प्रवासी एवं कस्टम प्रवर्तन के लॉस एंजिल्स क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक डेविड मारिन ने बताया है कि अटलांटा, न्यूयार्क, शिकागों और लॉस एंजिल्स के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में बिना वैध दस्तावेजों वाले प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
 
मारिन ने बताया कि पांच दिनों तक चलाए गए इस अभियान के दौरान लॉस एंजिल्स में 161 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा तीन अन्य प्रांतों के कार्यक्षेत्र वाले अटलांटा स्थित कार्यालय के प्रवक्ता ब्रायन कॉक्स के मुताबिक इन प्रांतों में करीब 200 लोग गिरफ्तार किए गए।