एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स की जीवन गाथा को बड़े पर्दे पर लाने में हॉलीवुड की काफी दिलचस्पी है।
जॉब्स की मौत के महज कुछ दिन बाद ही सोनी पिक्चर्स उनकी अधिकृत जीवनी ‘स्टीव जॉब्स’ के स्क्रीन अधिकार खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। उनकी इस जीवनी के लेखक वॉल्टर इसाक्सन हैं। बड़े पर्दे पर इसे मार्क गार्डन लाएंगे।
इसाक्सन ने जॉब्स के दो साल तक 40 से ज्यादा साक्षात्कार लिए थे। इसके अलावा उन्होंने उनके परिजनों और दोस्तों से भी बातचीत की थी। उल्लेखनीय है कि जॉब्स की पांच अक्तूबर को अग्नाशय कैंसर से मौत हो गई थी। (भाषा)