सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. How much will be the salary of the Prime Minister of England Rishi Sunak?
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (14:48 IST)

कितना होगा ‍इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का वेतन, भारत के प्रधानमंत्री से कम है या ज्यादा?

Salary of British Prime Minister Rishi Sunak
इंग्लैंड के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के 56वें प्रधानमंत्री होंगे। यूं सुनक की गिनती ब्रिटेन के सबसे ज्यादा अमीर लोगों में होती है, लेकिन लोगों में यह जिज्ञासा जरूर है कि आखिर प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें वेतन कितना मिलेगा और वे रहेंगे कहां? हालांकि यह देखना भी जरूरी होगा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे ब्रिटेन की हालत देखकर वे वेतन लेंगे भी या नहीं।
 
जहां तक निवास का सवाल है तो सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहेंगे और वे ब्रिटेन के 56वें प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले जब सुनक वित्तमंत्री थे तब उनका वेतन 1 लाख 51 हजार 659 पाउंड था, जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 1 करोड़ 40 लाख होता है। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके वेतन में भी निश्चित रूप से इजाफा होगा। 
 
एक जानकारी के मुताबिक 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को 1 लाख 61 हजार 401 पाउंड वेतन मिलता है। इस हिसाब से भारतीय मुद्रा में सुनक का वेतन करीब 1 करोड़ 51 लाख होगा। बताया जाता है कि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर फुटबॉलर पॉल से भी 10 गुना ज्यादा अमीर हैं।

पॉल की संपत्ति संपत्ति 77 मिलियन पाउंड के लगभग बताई गई है। साथ ही सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की गिनती ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में होती है, जो कि इन्फोसिस के संस्थापक नारामूर्ति की बेटी हैं। 
भारत के प्रधानमंत्री से कितना ज्यादा? : भारतीय प्रधानमंत्री के वेतन से तुलना करें तो ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस मामले में काफी आगे हैं। 2012 के प्रस्ताव के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री को 2 लाख प्रतिमाह वेतन मिलता है। इसमें उनकी बेसिक सैलरी 1 लाख 60 हजार है, जबकि व्यय भत्ता 3000 रुपए और सांसद भत्ता 45 हजार रुपए मिलता है।

भारत के प्रधानमंत्री को 2000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रोजाना भत्ता भी मिलता है। इन सबको मिलाकर भारत के प्रधानमंत्री का वेतन 1 लाख 60 होता है। 
ये भी पढ़ें
मुफ्त घोषणाओं को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को दिया यह सुझाव...