गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. hollywood, los angeles, angelina jolie, animal love, actress
Written By भाषा
Last Updated :लॉस एंजिल्स (भाषा) , सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (15:59 IST)

एंजलीना को जानवरों से प्यार

एंजलीना को जानवरों से प्यार - hollywood, los angeles, angelina jolie, animal love, actress
ऐसा लगता है कि हॉलीवुड की सुपरस्टार एंजलीना जोली को जानवरों से बहुत प्यार है और वे जानवरों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं की नाराजगी मोल लेने का कोई इरादा नहीं रखतीं।

यूएस पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एंजलीना अपनी फिल्म 'साल्ट' की शूटिंग के दौरान सेट पर चिंचिला पांचो और उससे मेल खाती रशियन टोपी पहने नजर आईं। इसके बाद फिल्म के प्रचारकों ने पेटा कार्यकर्ताओं तक यह बात पहुँचाई कि अभिनेत्री ने जो फर पहना है वह दरअसल नकली है।

इसके बाद संस्था ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि यह चिंचिला वास्तव में सिंचिला है। फिल्म में जोली एक सीआईए एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का प्रदर्शन 2010 में संभावित है।