• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hindu goddess and god images printed on leggings
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 दिसंबर 2015 (16:19 IST)

अमेजन पर बिक रही लेगी पर छपे हैं हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र

अमेजन पर बिक रही लेगी पर छपे हैं हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र - Hindu goddess and god images printed on leggings
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर बिक रही हिन्दू देवी और देवताओं के चित्रों से छपी लेगिंग पर हिन्दू संगठन भड़क गए हैं। यही नहीं चादरें, योग मैट, पैंट, बेड शिट और शॉर्ट्स पर भी देवी-देवताओं के चित्र छपे हुए हैं, जो ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। 

यूएस के सिएटल में स्थित अमे‍जन डॉट कॉम के हेडक्वॉटर से इन लेगिंग्स को गलत बताते हुए वेबसाइट से तुरंत हटाने की मांग की गई है।
 
यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिन्दूइज्म के प्रेजिडेंट राजन जेद ने कहा कि हिन्दू देवी और देवता करोड़ों हिन्दुओं के लिए पूज्जनीय है। जेद ने कहा कि मंदिरों, पवित्र स्थलों में पूजे जाने वाले देवी और देवता लेग्स, थाईज या हिप्स पर पहले जाने के लिए हैं।
 
'द न्यूज मिनट' पर छपी खबर के मुताबिक संगठन ने ऑनलाइन रिटेलर ऐसा करने कर एक औपचारिक माफीनाम भी देने को कहा गया है।
 
अमेजन पर बिक रही यह लेगिंग्स क्लॉथिग ब्रैंडयिजेम की पेशकश है और इसकी कीमत 48 से 52 डॉलर के बीच रखी गई है। इन लेगिंग्स पर भगवान गणेश, शिव, ब्रह्मा, मुरुगन, बजरंग बली, राम और राधा कृष्ण की तस्वीरें छापी गई है।
 
वेबसाइट पर और भी कई ब्रैंड्स के प्रॉडक्टस को आपत्तिजनक माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें भी हिंदू देवी और देवताओं के चित्रों से सजाया गया है। इनमें योगा पैंट और जूते का सजावटी फीता भी शामिल है।